Breaking News

पीएम मोदी बोले- साध्वी प्रज्ञा को लोकसभा का टिकट देना सही

-राहुल-सोनिया भी तो जमानत पर बाहर
नई दिल्ली। आतंकवाद के मामले में आरोपी रह चुकीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से लोकसभा का टिकट दिए जाने को लेकर बीजेपी पर सवाल उठ रहे हैं। साध्वी की उम्मीदवारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने साध्वी प्रज्ञा को चुनाव का टिकट दिए जाने को सही ठहराया। उन्होंने कहा राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी तो जमानत पर बाहर हैं। पीएम मोदी ने शुक्रवार को अंग्रेजी न्यूज़ चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में ये बातें कही। उन्होंने 1984 के सिख दंगों, समझौता ब्लास्ट से लेकर जस्टिस लोया की मौत तक की घटनाओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार बनाया जाना उन लोगों के लिए 'सांकेतिक  उत्तर है जो हिंदू संस्कृति को 'आतंकवादी  कहते हैं। पीएम मोदी का बयान उस दिन आया है जब प्रज्ञा ठाकुर ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि 26/11 मुबंई हमले में आईपीएस ऑफीसर हेमंत करकरे की मौत इसलिए हुई थी, क्योंकि उन्होंने हेमंत करकरे को श्राप दे दिया था। कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान का विरोध किया, जिसके बाद उन्होंने अपने इस बयान को यह कहकर वापस ले लिया था कि विपक्षियों को इससे फायदा होगा।

No comments