Breaking News

बारामूला में सेना के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

 -सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। माना जा रहा है कि दूसरा आतंकवादी वाटरग्राम एरिया में फंसा हुआ है। सेना ने इस क्षेत्र को अलग कर दिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार तड़के सेना के जवान सोपोर के वाटरगाम में गश्त कर रहे थे तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। अभी तक आतंकी की पहचान नहीं हो पाई। इसके पास से एक पिस्तौल और तीन हथगोले बरामद हुए। बता दें कि इससे पहले 13 अप्रैल को शोपियां में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। गहंड इलाके में मुठभेड़ के बाद सेना को यह सफलता मिली थी।

No comments