Breaking News

इधर तो नहीं शोर, उधर पूरा लगाया जोर

- राजनीतिक दलों ने अभी नहीं पकड़ी रफ्तार, प्रशासनिक अमला बस यही कर रहा विचार
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों और मैदान में उतरने के अन्य इच्छुक जनों की सक्रियता का शोर अभी क्षेत्र में नजर नहीं आ रहा। श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से सिर्फ भाजपा ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित किया है, कांग्रेस में टिकट के लिए नाम तो कई चल रहे हैं लेकिन पूरा आश्वस्त कोई भी दावेदार नजर नहीं आ रहा। उधर, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से समस्त चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन और पुलिस ने पूरा जोर लगा रखा है। प्रशासनिक अमला तो इन दिनों सिर्फ और सिर्फ इसी के विचार में डूबा हुआ है।
जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजवीर सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ स्वामी एवं उप जिला कलक्टर मुकेश बारहठ ने मुख्य रूप से जिले की चुनावी कमान संभाल रखी है। संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी तो सामने आएंगे तब आएंगे, बड़ी चुनावी सभाएं होंगी जब होंगी और चुनावी तापमापी का पारा बढ़ेगा तब बढ़ेगा प्रशासन को इससे कोई मतलब नहीं है। वह तो अपने काम में जुटा हुआ है।
जिला कलक्टर स्वयं प्रत्येक चुनावी कार्य की समीक्षा खुद कर रहे हैं। चुनाव से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण, निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशों की समय-समय पर पालना आदि को सुनिश्चित किया जा रहा है।
जिला कलक्ट्रेट एवं चुनाव से जुड़े अन्य सभी कार्यालयों में बिलकुल वैसी चहल-पहल और सक्रियता है जैसी विधानसभा चुनाव के समय थी। जानकारों के अनुसार चुनाव छोटा हो या बड़ा, इसमें गहमागहमी कम हो ज्यादा, प्रशासन और पुलिस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इनको तो कवायद पूरी करनी पड़ती है।
मतदान प्रतिशत बढऩे की मशक्कत जारी
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ स्वामी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए खासी मशक्कत कर रहे हैं। मतदाता जागृति की प्रशासन की मुहिम से जब से उन्होंने कई प्रमुख संस्थाओं आदि को जोड़ा है, इस काम में तेजी आई है। स्वामी प्रति सप्ताह इनके कई पदाधिकारियों आदि के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। सामने आने वाले नए आइडिया को अमली जामा पहनाने की कोशिश की जा रही है। उनकी टीम के रमन असीजा, विक्रम जोरा, राजेश लीला आदि प्रयासरत हैं कि 6 मई का दिन श्रीगंगानगर के इतिहास में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का दिन बने।


No comments