Breaking News

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 76 तहसीलों के 7 लाख किसानों ने किए आवेदन

- मुख्य सचिव ने अपात्र किसानों को सूची से बाहर करने के दिए थे निर्देश
श्रीगंगानगर। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 24 फरवरी से शुरू की गई थी। इस योजना के तहत लघु, सीमांत किसान आवेदन कर सकते हैं। अब तक 34 लाख किसानों ने आवेदन किए। इन प्राप्त आवेदनों को जिलेवार, तहसीलवार एवं पटवारमंडल वाल बांटकर सभी जिला कलेक्टरों को भेजे गए ताकि इसमें से अपात्र किसानों को बाहर किया जा सके। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने निर्देश दिए कि लगभग सभी तहसीलों का राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन किया जा चुका है। राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन की गई 76 तहसीलों के लगभग 7 लाख किसानों के आवेदन राज्य मुख्यालय द्वारा पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। यह सभी डाटा जिला प्रशासन को दिए गए हैं ताकि पटवारी व तहसीलदार से अपात्र किसानों का चिन्हिकरण करवाकर रिपोर्ट भेजें। जिला प्रशासन ने भी मुख्य सचिव के आदेश पर पात्र किसानों की सूची भिजवा दी है। अब पहली किश्त के रूप में किसानों को छ: हजार रुपए इस योजना के तहत मिल जाएंगे।


No comments