Breaking News

शुरू हुआ विटामिन-ए अभियान, एक माह चलेगा

श्रीगंगानगर। ''परिजनों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को विटामिन ए की दवा अवश्य पिलवाएं, क्योंकि यह दवा रतौंधी जैसी कई बीमारियों से बच्चों को बचाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एक माह तक यह दवा पूर्णत: नि:शुल्क पिलाएगा।ÓÓ अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश मेहता ने ये संदेश मंगलवार को विटामिन ए अभियान के शुभारंभ अवसर पर कहे। वे बतौर कार्यक्रम प्रभारी एवं मुख्य अतिथि पुरानी आबादी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। यहां यूपीएचसी प्रभारी डॉ. राजन गोकलानी, डीपीएम विपुल गोयल, नकुल शेखावत, सीओआईईसी विनोद बिश्नोई, कुलदीप स्वामी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। अतिथियों ने नौनिहालों को दवा पिलाकर अभियान की विधिवत शुरूआत की, जो आगामी 30 मई तक चलेगा।
एसी एमएचओ डॉ. मेहता ने बताया कि बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने और रतौंधी सहित अन्य आंखों की बीमारियों से बचाव के लिए आज से विटामिन-ए पिलाने का अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी लक्षित बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी, जिसका किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि विटामिन ए की दवा आंगनबाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल पर पिलाई जाएगी।


No comments