Breaking News

4 मई को सायं 6 बजे चुनाव प्रचार बंद होगा

- 6 बजे के बाद कोई बाहरी व्यक्ति जिले में नहीं रहेंगे, मतदान दिवस के दिन उम्मीदवारों को तीन-तीन वाहनों की स्वीकृति दी जायेगी: निर्वाचन अधिकारी
श्रीगंगानगर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार 4 मई को सायं 6 बजे तक अपना चुनाव प्रचार कर सकेंगे। मतदान दिवस के दिन एक उम्मीदवार को तीन वाहनों की स्वीकृति दी जायेगी, इनके अलावा कोई वाहन पकड़े जाने पर उसे सीज किया जायेगा। जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में राजनैतिक दलों एवं चुनाव लड रहे उम्मीदवारों की बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद डोर-टू-डोर वोट मांगने के समय इस बात का ध्यान रखना है कि यह कार्यक्रम कही रैली का रूप न लें। जिला कलक्टर ने कहा कि किसी उम्मीदवार को किसी तरह की समस्या हो तो टोल फ्री नम्बर 1950, दूरभाष नम्बर 0154-2444540 तथा  0154-2444542 पर सूचना दी जा सकती है। मतदान दिवस के दिन वाहनों की अलग से स्वीकृति तथा अलग स्टीकर दिया जायेगा।
पोलिंग एजेंटो को 5.30 बजे मतदान केन्द्र पर पहुंचना होगा
श्री नकाते ने कहा कि मतदान दिवस के दिन सभी उम्मीदवार अपने पोलिंग एजेंट अवश्य लगाये। पोलिंग एजेंट अपराधिक प्रवृति के नही होने चाहिए। पोलिंग एजेंटो को मतदान दिवस के दिन प्रात: 5.30 बजे मतदान केन्द्र पर आवश्यक रूप से पहुंचना होगा। इसके पश्चात 6 बजे मोकपोल होगा तथा 7 बजे वास्तविक मतदान प्रारम्भ किया जायेगा। मतदान केन्द्र पर उम्मीदवार की तरफ से एक छोटी टेबल व दो कुर्सी तथा छाया की व्यवस्था की जा सकती है।
पर्ची वितरण में किसी पार्टी उम्मीदवार का नाम व चुनाव चिन्ह नही होना चाहिए। उन्होंने बताया कि 4 मई को सायं 6 बजे प्रचार बंद होने के बाद कोई ऐसा नागरिक जो इस क्षेत्र का मतदाता नही है, वे यहां नही रूकेंगे। उन्हें जिले से बाहर जाना होगा। मतदान केन्द्र के अंदर पोलिंग एजेंट अपना मोबाईल नही लेकर जायें। आम मतदाताओं को भी मोबाईल फोन मतदान केन्द्र की भीतर नहीं ले जाने की जानकारी भी दी जाये। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित की जाये।
बैठक में एडीएम प्रशासन ओ.पी.जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ स्वामी, तहसीलदार श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, डॉ. नरेश गुप्ता के अलावा उम्मीदवार तीतर सिंह तथा राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि के रूप में जगदीश जांदू, सीताराम बिश्नोई, हरिश चंद्र कपूर तथा सीमा रानी उपस्थित थे।


No comments