Breaking News

सीवरेज में मनमानी पर अभियंताओं का घेराव

- 13 कॉलोनियों के लोगों ने लगाया गलियां खोदकर बंधक बनाने का आरोप
श्रीगंगानगर। सीवरेज कार्य में मनमानी के आरोप लगाते हुए वार्डनं. 19 की 13 कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने मंगलवार को आरयूआईडीपी के अभियंताओं का घेराव कर लिया। घेराव के दौरान गलियां खोदकर लोगों को बंधक जैसा जीवन जीने के लिए मजबूर करने के आरोप भी आरयूआईडीपी व एलएण्डटी पर लगाए गए।
इस दौरान लोगों की और से आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता के नाम से ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड नं. 19 की जगदम्बा कॉलोनी का बड़ा हिस्सा सीवरेज योजना में ही नहीं लिया गया है। इस कारण 25 वर्षों से यहां रह रहे लोग परेशान हैं। ज्ञापन में बसंती चौक से लेकर राधास्वामी डेरे तक सीवरेज के लिए खोद कर छोड़ी सड़क का निर्माण प्राथमिकता से करवाने, वार्ड नं. 19 के सहयोग नगर, रमेश कॉलोनी, बापू नगर, मॉडल टाऊन द्वितीय, ब्रह्म कॉलोनी, जगदम्ॅबा कॉलोनी, चावला कॉलोनी, विष्णु कॉलोनी, चमडिय़ा पट्टी, वास्तुदेव नगर में सीवरेज प्रभावित सड़कों का निर्माण करने के बाद ही आगे नई खुदाई की अनुमती देने की मांग की गई है।
ज्ञापन लेने के बाद आरयूआईडीपी के एससी आशीष गुप्ता व एक्सईएन आरके योगी ने लार्सन एण्ड टुब्रो के प्रोजैक्ट निदेशक गुरुनाथन को मौके पर बुलाकर लोगों की समस्या का समाधान करने और लम्बित कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही एलएण्डटी के कंस्ट्रक्शन ईन्चार्ज को सीवरेज कार्य स्थल पर तकनीकी अधिकारियों के मोबाइल नम्बर वाले बोर्ड लगाने के लिए कहा है, ताकि किसी भी परेशानी पर लोग सीधे उनसे सम्पर्क कर सकें।
'साहब आपके घर तो फव्वारा, हमारे घर पीने का पानी भी नहींÓ
आरयूआईडीपी के अधिकारियों का घेराव करते हुए जगदम्बा कॉलोनी की महिलाओं ने डीएमडीएससी के एसीएम पूवेन्द्रम से कहा कि - 'साहब आपके घर तो नहाने के लिए फव्वारा लगा होगा, लेकिन हमारे घर पर तो पीने के पानी का नलका भी नहीं है। पिछले कई सालों से हम महिलाओं को दूर मोटर मार्केट से पीने का पानी लाना पड़ता है। दिन भर दिहाड़ी मजदूरी करने के बाद शाम को खाना बनाने के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं होता।Ó इस पर एसीएम ने दूबारा सर्वे करवाकर अप्रूवल के लिए भिजवाने का भरोसा महिलाओं को दिलाया।


No comments