ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ठगों के चक्कर में पड़ा डॉक्टर
- लग गई 2.62 लाख की चपत
जोधपुर। ऑनलाइन ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आए दिन लोगों से ठगी होने की खबर आती है। इसका शिकार न सिर्फ नासमझ लोग बल्कि पढ़े लिखे लोग भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जोधपुर में रहने वाले तेजस पटेल के साथ हुआ जिसमें उनसे 2.62 लाख रुपये ठग लिए गए। तेजस पेशे से डॉक्टर हैं और उनसे यह ठगी तब हुई जब वे ऑनलाइन 399 रुपये की कीमत वाला बैग खरीद रहे थे। उनके पास श्रेया नाम की एक लड़की का कॉल आया जिसने खुद को दिल्ली में मौजूद क्लासिक इंटरप्राइज से बोल रही थी। लड़की ने उन्हें खरीदारी करने का सुझाव दिया था जिसपर उन्हें पक्का गिफ्ट मिलता। लड़की ने तेजस को विश्वास दिलाया कि यह 'डील ऑफ द डेÓ स्कीम का हिस्सा है और अगर वे बताई गई वेबसाइट से खरीदारी करते हैं तो उन्हें रुश्वष्ठ ञ्जङ्क, लैपटॉप और द्बक्कद्धशठ्ठद्ग जैसे गिफ्ट मिलेंगे। डॉक्टर लड़की के झांसे में आ गए और उन्होंने उसके बताए गए वेबसाइट से अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए 399 रुपये के बैग की खरीदारी कर ली। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, साइबर सेल राजदीपसिंह झाला ने बताया कि शॉपिंग करने के चार दिन बाद डॉक्टर तेजस को एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि उन्होंने 72 हजार रुपये की कीमत वाला लैपटॉप जीता है और इसके लिए उन्हें 5,580 रुपये जीएसटी देना होगा। डॉक्टर ने इसका भुगतान अपने क्रेडिट कार्ड से कर दिया।
जोधपुर। ऑनलाइन ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आए दिन लोगों से ठगी होने की खबर आती है। इसका शिकार न सिर्फ नासमझ लोग बल्कि पढ़े लिखे लोग भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जोधपुर में रहने वाले तेजस पटेल के साथ हुआ जिसमें उनसे 2.62 लाख रुपये ठग लिए गए। तेजस पेशे से डॉक्टर हैं और उनसे यह ठगी तब हुई जब वे ऑनलाइन 399 रुपये की कीमत वाला बैग खरीद रहे थे। उनके पास श्रेया नाम की एक लड़की का कॉल आया जिसने खुद को दिल्ली में मौजूद क्लासिक इंटरप्राइज से बोल रही थी। लड़की ने उन्हें खरीदारी करने का सुझाव दिया था जिसपर उन्हें पक्का गिफ्ट मिलता। लड़की ने तेजस को विश्वास दिलाया कि यह 'डील ऑफ द डेÓ स्कीम का हिस्सा है और अगर वे बताई गई वेबसाइट से खरीदारी करते हैं तो उन्हें रुश्वष्ठ ञ्जङ्क, लैपटॉप और द्बक्कद्धशठ्ठद्ग जैसे गिफ्ट मिलेंगे। डॉक्टर लड़की के झांसे में आ गए और उन्होंने उसके बताए गए वेबसाइट से अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए 399 रुपये के बैग की खरीदारी कर ली। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, साइबर सेल राजदीपसिंह झाला ने बताया कि शॉपिंग करने के चार दिन बाद डॉक्टर तेजस को एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि उन्होंने 72 हजार रुपये की कीमत वाला लैपटॉप जीता है और इसके लिए उन्हें 5,580 रुपये जीएसटी देना होगा। डॉक्टर ने इसका भुगतान अपने क्रेडिट कार्ड से कर दिया।
No comments