Breaking News

निकासी बंद होने से फैला गंदा पानी

जैतसर (एसबीटी)। कस्बे में गंदे पानी के खाले की साफ सफाई नहीं होने के कारण इसमें कचरा भर जाने के गंदे पानी की निकासी बंद हो गई है। इसका खमियाजा गली में रह रहे लोगों व आने जाने वालों को भुगतना पड़ रहा है। खाले के पास दो निजी व एक सरकारी स्कूल होने के कारण स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के बीमार होने का खतरा बना रहता है। खाले के पास से गुजरने के लिए नाक, मुंह ढक कर निकलना पड़ता है।


No comments