अब कचरा पात्र भी नहीं हो पायेंगे खाली
- वाहन चालकों की लगी चुनाव ड्यूटी
श्रीगंगानगर। नगरपरिषद की ओर से वार्डांे में रखवाये कचरा पात्र भी अब कई दिन तक खाली नहीं हो पायेंगे। कचरा पात्र खाली करने वाले वाहनों ट्रक व कम्पेस्टर चालकों की ड्यूटी चुनावी कार्य पर लगाने के कारण यह परेशानी आयेगी। चालक रतन व सतपाल दोनों अपने-अपने वाहनों के जरिये 50 वार्डांे में नगरपरिषद की ओर से रखे करीब 300 कचरा पात्रों को खाली करने का कार्य करते हैं। अब दोनों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है। पार्षद हरविन्द्र पांडे का कहना है कि ट्रेक्टर-ट्रॉली का ठेका पहले ही खत्म होने के कारण कई वार्डांे में कचरा उठाव समस्या बना हुआ है। ऐसे में अब कंटेनर खाली नहीं होने से परेशानी और बढ़ेगी। तेज धूप के कारण कंटेनरों में भरी गंदगी व जगह-जगह लगे कचरे के ढेर पहले ही सड़ांध मार रहे हैं।
इस बारे में परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्रप्रतापसिंह राठौड़ से पूछे जाने पर उन्होंने भी दोनों कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाये जाने की पुुष्टि की। एचओ ने भी स्वीकार किया कि वाहन चालकों की ड्यूटी चुनाव में लगने के कारण कचरा पात्र खाली करने के कार्य में परेशानी आयेगी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए कचरा पात्र खाली करवाने का प्रयास किया जायेगा।
श्रीगंगानगर। नगरपरिषद की ओर से वार्डांे में रखवाये कचरा पात्र भी अब कई दिन तक खाली नहीं हो पायेंगे। कचरा पात्र खाली करने वाले वाहनों ट्रक व कम्पेस्टर चालकों की ड्यूटी चुनावी कार्य पर लगाने के कारण यह परेशानी आयेगी। चालक रतन व सतपाल दोनों अपने-अपने वाहनों के जरिये 50 वार्डांे में नगरपरिषद की ओर से रखे करीब 300 कचरा पात्रों को खाली करने का कार्य करते हैं। अब दोनों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है। पार्षद हरविन्द्र पांडे का कहना है कि ट्रेक्टर-ट्रॉली का ठेका पहले ही खत्म होने के कारण कई वार्डांे में कचरा उठाव समस्या बना हुआ है। ऐसे में अब कंटेनर खाली नहीं होने से परेशानी और बढ़ेगी। तेज धूप के कारण कंटेनरों में भरी गंदगी व जगह-जगह लगे कचरे के ढेर पहले ही सड़ांध मार रहे हैं।
इस बारे में परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्रप्रतापसिंह राठौड़ से पूछे जाने पर उन्होंने भी दोनों कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाये जाने की पुुष्टि की। एचओ ने भी स्वीकार किया कि वाहन चालकों की ड्यूटी चुनाव में लगने के कारण कचरा पात्र खाली करने के कार्य में परेशानी आयेगी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए कचरा पात्र खाली करवाने का प्रयास किया जायेगा।
No comments