Breaking News

युवक ने फांसी लगा कर दी जान

- पत्नत्नी गई थी पीहर
रावला। गांव 8 केएनडी बी में बीती रात एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है।
थाना प्रभारी अमरजीत चावला ने बताया कि मृतक 26 वर्षीय किशोर मेघवाल पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल था। परिजन आज सुबह नींद से जागे, तो एक कमरे में किशोर का शव लटक रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। किशोर शादीशुदा है। उसके एक पुत्री है। उसकी पत्नी तीन-चार माह से डिलवरी के लिए अपने पीहर गई हुई थी। उसके पिता ओमप्रकाश मेघवाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। पिता ने पुलिस को बताया कि किशोर मेघवाल शराब पीने का आदी था। नशे में उसने आत्महत्या कर ली।


No comments