Breaking News

नेक्स्ट एजुकेशन इंडिया का चार दिवसीय इवेंट एजुटेन्मेंट सम्पन्न

श्रीगंगानगर। नेक्स्ट एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के चार दिवसीय 'एजुटेन्मेंटÓ इवेंट का समापन गत दिनों आकाशदीप लॉज में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुई। द इम्पीरीयल स्कूल के उप प्रधानाचार्य संदीप राय ने स्वागत किया। इवेंट में विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने भाग लिया। कुशल ट्रेनर्ज के सिखाये गए साइंस मॉडल, रोबाटिक्स मॉडल को बच्चों ने अंतिम दिन सबके सामने प्रस्तुत किया और उसके बनाने का अनुभव एवं उसका महत्व भी परिभाषित किया। कक्षा एक से चौथी कक्षा तक के बच्चों ने मोबाइल फोन के प्रभाव एवं दुष्प्रभाव, इंग्लिश कॉन्वर्सेशन, किंग मीदास पर लघु नाटिका प्रस्तुत की।
इक्कीसवीं सदी में टीचिंग पेडोगोजी पर एकेडेमिक इवेंजेलिस्ट श्रीमती रचना नारंग ने पेरेंट कनेक्ट कार्यक्रम किया। रीको फ्लाइओवर के समीप द इम्पीरीयल स्कूल नेक्स्ट एजुकेशन से एकडेमिक पार्टनरशिप वाला विद्यालय है। विद्यालय में समस्त कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड लगे हुए हैं एवं पठन-पाठन की गतिविधि ऑडीओ विजुअल विधि से की जाती है।


No comments