बोलेरो में पोस्त की तस्करी करते दो जने गिरफ्तार
हनुमानगढ़। संगरिया पुलिस ने बीती रात बोलेरो कैम्पर जीप में पोस्त की तस्करी करते हुए दो जनों को काबू कर लिया। आरोपियों से पूछताछ करने के लिए आज दोपहर अदालत में पेश करके रिमांड दरयाफ्त किया जा रहा है।
थाना प्रभारी विष्णुदत्त बिश्रोई ने बताया कि एसआई रचना बिश्रोई ने बोलेरो कैम्पर जीप को रूकवा कर तलाशी ली, तो उसमें 51 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने जीप में सवार भूपेन्द्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवसी वार्ड नम्बर 8 दीनगढ़ संगरिया व बूटा ङ्क्षसह पुत्र बरकत सिंह सांसी निवाीस संदीपनगर गली नम्बर 1 दानेवाला मलोट मुक्तसर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पोस्त की सप्लाई देने वालों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी विष्णुदत्त बिश्रोई ने बताया कि एसआई रचना बिश्रोई ने बोलेरो कैम्पर जीप को रूकवा कर तलाशी ली, तो उसमें 51 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने जीप में सवार भूपेन्द्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवसी वार्ड नम्बर 8 दीनगढ़ संगरिया व बूटा ङ्क्षसह पुत्र बरकत सिंह सांसी निवाीस संदीपनगर गली नम्बर 1 दानेवाला मलोट मुक्तसर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पोस्त की सप्लाई देने वालों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
No comments