Breaking News

सात दिन शेष, अब हर दिन विशेष

- लोकसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर
श्रीगंगानगर। लोकसभा के चुनाव की सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है। वह दिन बिलकुल नजदीक आ गया, जिसका सभी को इन्तजार है। छह मई में अब मात्र सात दिन शेष रहने से, ये सारे के सारे दिन न केवल प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों यहां तक कि आम मतदाताओं के लिए विशेष है। यही स्थिति जिला प्रशासन एवं पुलिस के लिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी तैयारियों की रोजाना समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं।
श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस एवं भाजपा के उम्मीदवार पूरे क्षेत्र की लगभग एक फेरी पूरी कर चुके हैं, कई जगह तो दोनों दो से अधिक बार भी पहुंच चुके हैं। विधानसभा चुनाव की तरह चुनावी हो-हल्ला नजर नहीं आ रहा है लेकिन प्रत्याशी, उनके प्रमुख रणनीतिकार अपनी तरफ से भरपूर प्रयास जारी रखे हुए हैं। व्यक्तिगत सम्पर्क के अलावा वे नुक्कड़ बैठकों, सभाओं आदि के माध्यम से अपनी झोली अधिकाधिक वोटों से भरना चाहते हैं।
मतदान का दिन बिलकुल नजदीक आने के कारण अब कांगे्रस और भाजपा, दोनों की कोशिश यही है कि स्टार प्रचारक ज्यादा भी नहीं तो कम से कम एक बार तो आ जाए।


No comments