Breaking News

सीआईए सिरसा ने काबू किये राजस्थान के जुआरी,13.75 लाख नगदी बरामद

सिरसा। सीआईए ने जुआरियों के खिलाफ  कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 14 प्रभावशाली व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनसे 13 लाख 75 हजार रुपये की जुआ राशि बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान पार्टी नंबर एक में सुनील कुमार पुत्र कश्मीरी लाल वासी खैरपुर सिरसा, लख्मी चंद पुत्र रोशन लाल वासी ओढां, मुकेश कुमार उर्फ कला पुत्र खरेती लाल वासी सादुलशहर, गुरप्रीत सिंह पुत्र रूप सिंह वासी सादुलशहर (राजस्थान), महावीर पुत्र रामचंद्र वासी ढंढूर जिला हिसार व जयपाल पुत्र फूला राम वासी संगरिया (राजस्थान) व पार्टी नंबर दो में सुनील पुत्र सतपाल वासी बंसल कॉलोनी सिरसा, राजीव पुत्र सुशील वासी बंसल कॉलोनी सिरसा, विनोद कुमार पुत्र कश्मीरी लाल वासी खैरपुर सिरसा, सुधीर कुमार पुत्र निर्मल कुमार वासी नोहरिया बाजार सिरसा, संदीप पुत्र संतलाल वासी लक्ष्मण नगर सिरसा, विजय पुत्र चिमन लाल वासी ओढां, अशोक पुत्र फकीर चंद वासी अरनियांवाली व जसवीर पुत्र भगवान सिंह वासी चौटाला के तौर पर हुई है । पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 13,75,000  रुपये की नकदी बरामद हुई है।


No comments