गेहूं खरीद ने पकड़ी रफ्तार, अब उठाव का इंतजार
- व्यापारियों ने ठेकेदार से की ट्रक लगाने की मांग
श्रीगंगानगर। मौसम साफ होने और केन्द्र सरकार द्वारा मामूली कटौती के साथ चमकहीन गेहूं की खरीद की अनुमति देने के बाद जिले में सरकारी खरीद ने रफ्तार पकड़ ली है। जिला मुख्यालय स्थित नई धानमंडी में गेहूं खरीद की गति अपेक्षाकृत सुधरी है। इस वजह से मंंडी व्यापारियों ने उठाव व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ट्रक लगाने की मांग की है।
खरीद एजेंसी के क्यूआई गोपीकिशन मारु ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक चमकहीन गेहूं खरीद की अनुमति देने के बाद एफसीआई खरीद कर रही है। जिले के सभी केन्द्रों पर एफसीआई द्वारा किसानों से मामूली कटौती के साथ समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। सोमवार को धानमंडी के सैकिण्ड ब्लॉक में गेहूं खरीद की गई। खरीद के साथ-साथ उठाव भी करवाया जा रहा है। गत दिवस ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की मदद से 20 हजार कट्टे उठाए गए।
इस बीच, मंडी व्यापारियों ने मौजूदा व्यवस्था को अपर्याप्त बताते हुए उठाव ठेकेदार से इसमें सुधार की मांग की है। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ जिलाध्यक्ष हनुमान गोयल ने बताया कि अभी मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से उठाव करवाया जा रहा है। इससे पर्याप्त मात्रा में गेहंू कट्टों का उठाव नहीं हो रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से एक बार में 52 कट्टे ही उठाए जा रहे हैं जबकि मंडी में लगभग एक लाख कट्टे उठाव का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एफसीआई ने ढाई से तीन लाख कट्टों का बारदाना मंंडी व्यापारियों में वितरित किया है। बारदाना मिलते ही व्यापारी गेहूं भरने में लगे हैं। कुछेक जगह तो कट्टों की धांगें (स्टेकिंग) लगनी शुरु हो गई हैं। जल्द व्यवस्था न सुधरी तो परेशानी होगी। किसान भी अब लगातार माल लाएंगे। ऐसे में ठेकेदार को चाहिए कि व्यवस्था बिगडऩे से पहले ट्रकों के जरिए उठाव शुरू करवाए। ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन के साधुराम ने बताया कि लगातार उठाव किया जा रहा है। व्यापारियों ने ठेकेदार से ट्रक लगाने की मांग की है। ठेकेदार ने आज 5 ट्रक लगाकर उठाव करवाने का आश्वासन दिया है।
श्रीगंगानगर। मौसम साफ होने और केन्द्र सरकार द्वारा मामूली कटौती के साथ चमकहीन गेहूं की खरीद की अनुमति देने के बाद जिले में सरकारी खरीद ने रफ्तार पकड़ ली है। जिला मुख्यालय स्थित नई धानमंडी में गेहूं खरीद की गति अपेक्षाकृत सुधरी है। इस वजह से मंंडी व्यापारियों ने उठाव व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ट्रक लगाने की मांग की है।
खरीद एजेंसी के क्यूआई गोपीकिशन मारु ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक चमकहीन गेहूं खरीद की अनुमति देने के बाद एफसीआई खरीद कर रही है। जिले के सभी केन्द्रों पर एफसीआई द्वारा किसानों से मामूली कटौती के साथ समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। सोमवार को धानमंडी के सैकिण्ड ब्लॉक में गेहूं खरीद की गई। खरीद के साथ-साथ उठाव भी करवाया जा रहा है। गत दिवस ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की मदद से 20 हजार कट्टे उठाए गए।
इस बीच, मंडी व्यापारियों ने मौजूदा व्यवस्था को अपर्याप्त बताते हुए उठाव ठेकेदार से इसमें सुधार की मांग की है। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ जिलाध्यक्ष हनुमान गोयल ने बताया कि अभी मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से उठाव करवाया जा रहा है। इससे पर्याप्त मात्रा में गेहंू कट्टों का उठाव नहीं हो रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से एक बार में 52 कट्टे ही उठाए जा रहे हैं जबकि मंडी में लगभग एक लाख कट्टे उठाव का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एफसीआई ने ढाई से तीन लाख कट्टों का बारदाना मंंडी व्यापारियों में वितरित किया है। बारदाना मिलते ही व्यापारी गेहूं भरने में लगे हैं। कुछेक जगह तो कट्टों की धांगें (स्टेकिंग) लगनी शुरु हो गई हैं। जल्द व्यवस्था न सुधरी तो परेशानी होगी। किसान भी अब लगातार माल लाएंगे। ऐसे में ठेकेदार को चाहिए कि व्यवस्था बिगडऩे से पहले ट्रकों के जरिए उठाव शुरू करवाए। ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन के साधुराम ने बताया कि लगातार उठाव किया जा रहा है। व्यापारियों ने ठेकेदार से ट्रक लगाने की मांग की है। ठेकेदार ने आज 5 ट्रक लगाकर उठाव करवाने का आश्वासन दिया है।
No comments