हथकढ़ शराब की चालू भ_ी पकड़ी
- भांजा गिरफ्तार, मामा फरार
हनुमानगढ़। पीलीबंगा पुलिस ने बीती रात गांव रतनपुरा ढाणी के निकट खेत में दबिश देकर हथकढ़ शराब की चालू भ_ी पकड़ी। पुलिस ने एक आरोपी को पीछा करके दबोच लिया, लेकिन एक व्यक्ति फरार हो गया।
एएसआई हंसराज धाणक, हवलदार बलतेज सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, श्रवण कुमार व धीर ङ्क्षसह ने रतनपुरा ढाणी में वीर सिंह के खेत में दबिश दी।
पुलिस को देख कर हथकढ़ शराब निकाल रहे वीर सिंह पुत्र पूर्ण सिंह रायसिख निवासी अमरपुरा ढाणी व उसका मामा गुरदेव सिंह उर्फ देबू रायसिख निवासी अमरपुरा ढाणी फरार हो गये।
पुलिस ने पीछा करके वीर ङ्क्षसह को दबोच लिया, लेकिन उसका मामा गुरदेव सिंह फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मौके पर चल रही हथकढ़ शराब की भ_ी से चार लीटर हथकढ़ शराब, लोहे का ड्रम, देकचा, प्लास्टिक पाइप व एक जेरीकन बरामद किया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 16/54 में मुकदमा दर्ज किया है।
हनुमानगढ़। पीलीबंगा पुलिस ने बीती रात गांव रतनपुरा ढाणी के निकट खेत में दबिश देकर हथकढ़ शराब की चालू भ_ी पकड़ी। पुलिस ने एक आरोपी को पीछा करके दबोच लिया, लेकिन एक व्यक्ति फरार हो गया।
एएसआई हंसराज धाणक, हवलदार बलतेज सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, श्रवण कुमार व धीर ङ्क्षसह ने रतनपुरा ढाणी में वीर सिंह के खेत में दबिश दी।
पुलिस को देख कर हथकढ़ शराब निकाल रहे वीर सिंह पुत्र पूर्ण सिंह रायसिख निवासी अमरपुरा ढाणी व उसका मामा गुरदेव सिंह उर्फ देबू रायसिख निवासी अमरपुरा ढाणी फरार हो गये।
पुलिस ने पीछा करके वीर ङ्क्षसह को दबोच लिया, लेकिन उसका मामा गुरदेव सिंह फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मौके पर चल रही हथकढ़ शराब की भ_ी से चार लीटर हथकढ़ शराब, लोहे का ड्रम, देकचा, प्लास्टिक पाइप व एक जेरीकन बरामद किया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 16/54 में मुकदमा दर्ज किया है।
No comments