Breaking News

जिला चिकित्सालय में सहयोग के लिए आगे आए दानदाता

श्रीगंगानगर। राजकीय जिला चिकित्सालय में सहयोग के लिए दानदाता आगे आने लगे हैं। जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार होने की वजह से दानदाताओं का रुझान इस ओर बढ़ा है।
गुरुवार की भांति शुक्रवार को भी राजकीय जिला चिकित्सालय में सहयोगी सज्जन ने तीन कुर्सियां भेंट कीं। निम्मावाली जसवंत सुथार ने चिकित्सालय प्रशासन को कुर्सियां भेंट करते हुए भविष्य में भी सहयोग के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. केशवसिंह कामरा, डॉ. एमएम मित्तल, रविन्द्र शर्मा, जेपी मील सहित अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. केशवसिंह कामरा ने कहा कि स्टाफर्स के सहयोग से राजकीय जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को सुधारा जा रहा है। इसी वजह से सुधि नागरिक और दानदाता सहयोग के लिए आगे आए हैं। इसके साथ ही आईसीयू स्टाफ द्वारा रंग-रोगन में सहयोग दिया गया है।


No comments