Breaking News

पिस्तौल की नोक पर कार लूटी, नाकाबंदी

बीकानेर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात पीबीएम अस्पताल ट्रोमा सेंटर के निकट अज्ञात व्यक्तियों ने पिस्तोल की नोक पर स्विफ्ट कार लूट ली। सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटेरों का कोई पता नहीं चल पाया।
जानकारी के अनुसार हरियाणा निवासी शीशराम कैंसर पीडि़त अपनी मां को पीबीएम में इलाज करवाने लाया था। उसके साथ पिन्टू सिंह भी था। मां को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे शीशराम व पिन्टू सिंह गाड़ी में बैठ कर खाना खा रहे थे।
इसी दौरान वहां पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने शीशराम व पिन्टू सिंह पर पिस्तोल तान दिया और स्विफ्ट वीडीआई कार छीन कर फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि अभी तक पीडि़त शीशराम मुकदमा दर्ज करवाने नहीं आया है। इलाके में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर लुटेरेों के बारे में सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।


No comments