Breaking News

बिगड़ी कानून व्यवस्था पर महिलाओं ने जताया रोष

- जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
श्रीगंगानगर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने बिगड़ी कानून व्यवस्था पर रोष जताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि श्रीगंगानगर जिला सीमावर्ती जिला है। जिले में कानून व्यवस्था जितनी ज्यादा चाक-चौबध होनी चाहिए, उतनी नहीं है। सरेआम कत्ल हो जाना, गोली चल जाना, पीडि़त व महिला पर हमला, बलात्कार, दहेज, मारपीट के मामलों में पुलिस थानों में प्रताडि़त किया जाना, सुनवाई नहीं होना आम बात हो गई है। ज्ञापन में अविलंब थानों में व्यवहार और कार्यप्रणाली में सुधार करने, पुरानी आबादी के वार्डांे मेें सीसीटीवी कैमरे लगाने, वार्ड नं. 1 में गैरकानूनी शराब व अन्य नशे बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने, कोडा चौक के आसपास रात्रि 8 बजे के बाद शटर के नीचे से शराब बेचने वालों पर सख्ती से कानून की पालना करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में गीतादेवी, कमला, मनप्रीत, मंजू, स्वातु सहित बड़ी संख्या में जनवादी महिलाएं शामिल थीं।


No comments