छह साल में 95' सस्ता हुआ डाटा
- 2023 तक इतने बढ़ जाएंगे इंटरनेट यूजर्स
नई दिल्ली। सरकार के प्रयासों और रिलायंस जियो जैसी निजी कंपनियों के कारण देश में डाटा पिछले छह साल में 95 प्रतिशत सस्ता हुआ है. इसके कारण इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है. 'डिजिटल इंडिया-टेक्नोलॉजी टू ट्रांसफॉर्म ए कनेक्शन नेशनÓ रिपोर्ट में कहा कि देश में डाटा के लगातार सस्ते होने से साल 2023 तक इंटरनेट के यूजर्स की संख्या 40 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया कि इस दौरान स्मार्टफोन रखने वाले लोगों की संख्या भी दोगुनी हो जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की मदद से अर्थव्यवस्था को डिजिटल बनाने में मदद मिली है. रिलायंस जियो जैसी निजी कंपनी के कारण 2013 से डाटा की लागत 95 प्रतिशत से अधिक कम हुई है. रिपोर्ट में कहा गया कि देश का मुख्य डिजिटल क्षेत्र 2025 तक दोगुना बढ़कर 355 से 435 अरब डॉलर का हो जाएगा. भारत डिजिटल यूजर्स के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है. देश में 2018 तक इंटरनेट के 56 करोड़ यूजर्स थे जो कि सिर्फ चीन से कम हैं.
नई दिल्ली। सरकार के प्रयासों और रिलायंस जियो जैसी निजी कंपनियों के कारण देश में डाटा पिछले छह साल में 95 प्रतिशत सस्ता हुआ है. इसके कारण इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है. 'डिजिटल इंडिया-टेक्नोलॉजी टू ट्रांसफॉर्म ए कनेक्शन नेशनÓ रिपोर्ट में कहा कि देश में डाटा के लगातार सस्ते होने से साल 2023 तक इंटरनेट के यूजर्स की संख्या 40 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया कि इस दौरान स्मार्टफोन रखने वाले लोगों की संख्या भी दोगुनी हो जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की मदद से अर्थव्यवस्था को डिजिटल बनाने में मदद मिली है. रिलायंस जियो जैसी निजी कंपनी के कारण 2013 से डाटा की लागत 95 प्रतिशत से अधिक कम हुई है. रिपोर्ट में कहा गया कि देश का मुख्य डिजिटल क्षेत्र 2025 तक दोगुना बढ़कर 355 से 435 अरब डॉलर का हो जाएगा. भारत डिजिटल यूजर्स के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है. देश में 2018 तक इंटरनेट के 56 करोड़ यूजर्स थे जो कि सिर्फ चीन से कम हैं.
No comments