Breaking News

बकाया भुगतान के लिए मंडी व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

- दुकान में नारेबाजी कर जताया रोष, मौके पर पहुंची पुलिस
श्रीगंगानगर। नई धानमंडी की एक फर्म के पारिवारिक विवाद के चलते व्यापारियों का भुगतान अटक गया है। तकरीबन सवा करोड़ रुपए से अधिक के इस भुगतान को लेकर मंंडी व्यापारियों ने शुक्रवार दोपहर फर्म के आगे प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
कच्चा आढ़तिया संघ अध्यक्ष राजकुमार बंसल ने बताया कि मंडी की एक फर्म के पारिवारिक विवाद के चलते कई व्यापारियों के सवा करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान अटका हुआ है। पूर्व में इस फर्म ने भुगतान करने के लिए 28 फरवरी तक का समय मांगा था, लेकिन बाद में 1 महीने का समय और मांग लिया। समय बढ़वाने के बावजूद दोनों बार इस फर्म ने भुगतान नहीं किया। पिछले दिनों भी इसी मुद्दे पर मंडी व्यापारियों ने बैठक कर भुगतान बारे चर्चा की थी। आक्रोशित व्यापारियों ने आज दोपहर फर्म की मंडी स्थित दुकान के आगे प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
बाद में आक्रोशित व्यापारियों ने दुकान में जाकर भुगतान मांगा। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुुंची।


No comments