Breaking News

बच्चों के मनोरंजन पर ताला

श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी के वार्ड नं. 12 में स्थित सीताराम वाटिका (पार्क) में बच्चों के मनोरंजन पर किसी ने ताला लगा दिया है। स्कूली परीक्षाओं के बाद पार्क में खेल-कूद के लिए आने वाले ये बच्चे अब झूलों का आनंद नहीं ले पा रहे। वार्ड के जागरुक नागरिकों ने बताया कि झूलों पर ताला लगा होने के कारण बच्चे मायूस हैं। बताया जा रहा है कि पार्क के रखरखाव के लिए वार्ड वासियों की एक कमेटी भी बनी हुई है। वार्ड पार्षद सत्यपाल राव ने बताया कि दो दिन पहले झूले पर एक साथ कई लड़के चढ़ गए थे। जिससे झूले की एक कड़ी टूट गई और एक बालक नीचे आ गिरा। झूला सही होने तक बच्चों की हिफाजत के लिए कमेटी सदस्यों ने ताला लगा दिया। अब कमेटी सदस्यों ने शाम तक झूले की मरम्मत करवाकर बच्चों के लिए उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया है।


No comments