Breaking News

कार-टेलर में भिड़न्त, दो बारातियों की मौत

चूरू। भानीपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में मेगा हाइवे पर बीती रात तेज रफ्तार टे्रलर की टक्कर से कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो जने गंभीर रूप से घायल हो गये। कार बारात की थी। पुलिस ने आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
पुलिस के अनुसार हादसे में मृतकों की पहचान 25 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश खाती निवासी खरतवासिया तारानगर, 24 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र किस्तूराराम निवासी बुच्चावास तारानगर के रूप में हुई। घायल रमेश पुत्र महावीर खाती निवासी खातियों की ढाणी व प्रमोद पुत्र अमर सिंह जांगिड़ निवासी पनडरेऊ टिब्बा तारानगर को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के शिकार युवक खातियों की ढाणी से बारात में भानीपुरा थाना क्षेत्र के गांव बुकलसर बड़ा में आ रहे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे उनकी कार को सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह घायल चारों युवकों को एम्बूलैंस की मदद से अस्पताल में लाया गया।
यहां सुरेश कुमार व सुरेन्द्र कुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर
दी है।


No comments