Breaking News

अनूपगढ़ क्षेत्र में फसल खराबे की रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी

अनूपगढ़। अनूपगढ़ क्षेत्र में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि व अंधड़ की वजह से गेहूं व चने की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था। प्रशासन के आदेश पर तहसीलदार के माध्यम से सर्वे करवाया गया। जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चक 26 एपीडी, 28 एपीडी ए, 28 एपीडी बी, 36 एपीडी, 1 एपीएम, 1,2,4 एपीएम सहित 25 एपीडी ए, बी, 94 जीबी, 26 ए, 2एमएसआर, 28, 29 ए, 10, 12 के सहित 97 चकों में गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा। इसी तरह चने की फसल में भी नुकसान हुआ। इसके अलावा अरंडी और सरसों की फसल में भी कई किसानों को नुकसान भुगतना पड़ा है।


No comments