Breaking News

महिला आईपीएल में होंगी तीन टीमें

- इनको मिली कप्तानी
नई दिल्ली। आईपीएल में इस बार भी महिला क्रिकेट का दम देखने का मिलेगा। पिछली बार की तरह की इस बार भी आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों में महिला आईपीएल के मैचों का आयोजन होगा। इस बार दो नहीं बल्कि तीन टीमें आईपीएल में खेलती दिखाई देंगी। हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना की सुपनोवाज, ट्रेलब्रेलजर्स के अलावा मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी टीम भी दिखाई देगी।
इन तीनों के बीच राउंड रॉबिन के फॉर्मेट में मैच होंगे जो छह, आठ और नौ मई को खेले जाएंगे। फाइनल मैच 11 मई को खेले जाएगा।
सभी मैच जयपुर के सवाई माम सिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे। पिछली बार की ही तरह इस बार भी कई बड़ी विदेशी खिलाड़ी लीग में खेलते दिखाई देंगे। अभी मैचों के समय को लेकर ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत जारी है।
इएसपीएन के मुताबिक सभी मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। बीसीसीआई इस कदम से देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा दिलाना चाहती है। पिछले साल वानखेड़े स्टेडियम में पहले क्वालिफायर से पहले मुकाबला खेला गया था।


No comments