Breaking News

सीबीआई और आईबी चीफ सुप्रीम कोर्ट में तलब

- सीजेआई यौन शोषण केस
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर लगे यौन शोषण के आरोप मामले में वकील उत्सव बैंस के दावे के बाद आईबी चीफ, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और सीबीआई डायरेक्टर को दोपहर 12.30 बजे तलब किया गया।  इस मामले की सुनवाई जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ कर रही है। पीठ का कहना है कि यह कोई जांच नहीं है, हम केवल इनके साथ एक मीटिंग करेंगे। हम नहीं चाहते कि किसी भी सबूत का खुलासा किया जाए। ये सभी न्यायाधीशों से चैंबर में मुलाकात करेंगे।  वहीं बैंस ने सीजेआई रंजन गोगोई को यौन उत्पीडऩ मामले में फंसाने के लिए षड्यंत्र रचे जाने के आपने दावों पर कोर्ट में रिपोर्ट जमा कर दी है। कोर्ट ने सीलबंद लिफाफे में दायर वकील की उस रिपोर्ट पर गौर किया, जिसमें आरोप लगाए गए हैं कि ऐसे कुछ लोग हैं जो अपने हिसाब से फैसले कराते हैं। मामले में अगली सुनवाई दोपहर तीन बजे की जाएगी। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने वकील उत्सव बैंस को सुरक्षा देने को कहा है। बैंस ने ही यह दावा किया था कि सीजेआई को एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस साजिश के बारे में विस्तार से बताया है।


No comments