Breaking News

आक्रोशित लोगों ने एलएण्डटी के अधिकारियों को बंधक बनाया

- सीवरेज के गड्ढे में स्कूल बस धंसी, 15 दिन में सड़क बनाने का आश्वासन
श्रीगंगानगर। सद्भावना नगर की और जाने वाले मुख्य पावनधाम मार्ग पर सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे में सुबह एक स्कूल बस धंस गई। गड्ढे के कारण बस को जोरदार झटका लगने से स्कूली बच्चों में अफरा-तफरी फैल गई। गनिमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन इस हादसे के कारण पावनधाम रोड व आस-पास की कॉलोनियों मेें रहने वाले लोगों में आक्रोश फैल गया।
वार्ड नं. 18,19, 20 के लोगों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर भांभू चौक के पास धरना लगा दिया। इस दौरान समझाईश के लिए मौके पर पहुंचे लार्सन एण्ड टुब्रो के अधिकारियों को कुछ देर के लिए बंधक भी बनाया गया।
इस दौरान हुई वार्ता में लोगों ने सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने वाले आरयुआईडीपी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और एक सप्ताह में सड़क निर्माण की मांग रखी। इस पर एलएण्डटी के अधिकारियों ने 15 दिवस में सड़क बना देने का आश्वासन लिखित में दिया है। धरने और वार्ता में पूर्व पार्षद सुरेन्द्र स्वामी, रमेश नायक, गौरव शर्मा, सैम कालड़ा, गौरव खोसा, राजू गोदारा, विक्की, श्यामसुन्दर बिश्नोई, बंजारा, दीपक भाट, अश्विनी कुमार, साहिल वधवा, प्रवीण तंवर, हरीराम सहित बड़ी संख्या में पावनधाम निवासी शामिल हुए।


No comments