व्यापारी के हत्यारों की गाड़ी पदमपुर से बरामद
- एक मददगार भी हिरासत में, पंजाब पुलिस गंगानगर के लिए रवाना
श्रीगंगानगर। पंजाब के जलालाबाद में व्यापारी सुमन मुटनेजा का अपहरण करके उसकी हत्या करने की वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट गाड़ी को पदमपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने हत्यारों के मददगार को भी हिरासत में लेकर पंजाब पुलिस को सूचना दे दी है। पंजाब पुलिस श्रीगंगानगर के लिए रवाना हो गई है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने हत्या का खुलास कर रविवार को दो जनों को हिरासत में लिया था।
जानकारी के अनुसार पंजाब के व्यापारी सुमन मुटनेजा की हत्या करके शव को पंजाब में ही बीकानेर कैनाल (राजस्थान में गंगनहर) में फेंकने के बाद अपहरणकर्ता पदमपुर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के पास अपनी स्विफ्ट गाड़ी को छोड़ कर बस में सवार होकर वापस पंजाब भाग गये। अपहरणकर्ताओं ने अपने रिश्तेदार को बताया था कि गाड़ी खराब हो गई है। उसे ठीक करवा देना, फिर ले जायेंगे।
पुलिस के अनुसार पंजाब में हत्यारों के पकड़े जाने के बाद पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने गाड़ी को पदमपुर में अपने रिश्तेदार के पास छोड़ दिया है। पंजाब पुलिस की सूचना पर हरकत में आए पदमपुर पुलिस थाना प्रभारी विक्रम तिवाड़ी ने वार्ड नम्बर 19 में दबिश देकर मददगार सतनाम सिंह को हिरासत में ले लिया और वारदात में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सतनाम सिंह, पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आये हत्या के आरोपी अमन सिंह का फूफा है। उसे राउण्डअप करके पंजाब पुलिस को सूचना दी गई है। अभी पंजाब पुलिस पदमपुर आई नहीं है।
फरौती की रकम नहीं देने पर की हत्या
व्यापारी मुटनेजा के अपहरणकर्ताओं को जब फिरौती की रकम नहीं मिली, तो उन्होंने उसकी हत्या कर लाश नहर में डाल दी। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता सहित दो जनों को हिरासत में लिया है। व्यापारी के अपहरणकर्ताओं की तलाश में पंजाब पुलिस ने गंगानगर में भी कई स्थानों पर दबिश दी थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई थी। सुमन मुटनेजा के पास अच्छी खासी जमीन बताई जाती है। धानमंडी में आढ़त का कारोबार होने के साथ-साथ जलालाबाद में भी उसका पेस्टीसाइड का अच्छा व्यापार था।
ऐसे में अपहरणकर्ताओं को फिरौती की बड़ी रकम मिलने की संभावना थी। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती रकम मंगवाने के लिए मुटनेजा का वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया था। अपहरणकर्ता करीब एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग कर रहे थे। पुलिस के पीछे लगने पर अपहरणकर्ता फिरौती की रकम हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके और बदले की भावना से सुमन मुटनेजा की हत्या कर दी। उसके हाथ-पांव बांध कर शव नहर में फेंक दिया।
No comments