Breaking News

श्रीगंगानगर से जयपुर के लिए टे्रन संचालन की तैयारी

- आसान होगा राजधानी का सफर
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर से जयपुर का रेल सफर पहले की तरह आसान हो जाएगा। उम्मीद है कि अगले महीने मई के अंत तक श्रीगंगानगर से रेलगाडिय़ां वाया हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, रींगस के रास्ते जयपुर के लिए चलना शुरू हो जाएंगी।
श्रीगंगानगर-जयपुर रेलमार्ग फरवरी 2012 से बंद पड़ा है। यह मार्ग आमान परिवर्तन के लिए बंद किया गया था। कुछ समय पहले सादुलपुर तक टे्रन चलना शुरू हो गई लेकिन जयपुर तक सफर शुरू होने का अभी तक इंतजार है। रेल सूत्रों के अनुसार जयपुर से सीकर, श्रीगंगानगर, बीकानेर के लिए मई माह के अंत तक बड़ी लाइन पर ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। जयपुर-रींगस-सीकर रेलमार्ग मई में यात्रियों के लिए खोला जा सकता है। रेलवे ने 2017 में इसे गेज कन्वर्जन (छोटी लाइन से बड़ी लाइन) के लिए बंद किया था।
सूत्रों के अनुसार जयपुर-रींगस-जयपुर रेलमार्ग पर स्पीड ट्रायल के बाद 25 अप्रैल को वेस्टर्न सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त सुशील चंद्रा निरीक्षण करेंगे। सीआरएस निरीक्षण के बाद ट्रेन शुरु करने की अधिकतम समय सीमा 90 दिन है लेकिन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए, संबंधित मंडल प्रशासन जल्द से जल्द संचालन शुरू कर देता है। ऐसे में माना जा रहा है कि जयपुर मंडल भी इस मार्ग पर मई माह में ट्रेन संचालन शुरू कर देगा।
110 की स्पीड से दौड़ेगी
जयपुर के लिए श्रीगंगानगर से रेलगाड़ी 110 की स्पीड से दौड़ेगी। इसके लिए गत दिवस स्पीड ट्रायल सफल रहा है। ट्रायल के लिए ट्रैक पर रेल इंजन 127 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया। 32 मिनट में 57 किलोमिटर का सफर तय किया गया। रेलवे के कई अधिकारियों ने स्पीड ट्रायल का निरीक्षण किया। स्पीड ट्रायल सफल रहने पर इस रूट पर अब 25 अप्रैल को सीआरएस निरीक्षण होगा।

No comments