क्रिकेट सट्टा का भण्डाफोड़, दो सटोरिए काबू, एक फरार
हनुमानगढ़ (एसबीटी)। भादरा पुलिस ने वार्ड नम्बर 28 में स्थित एक मकान में दबिश देकर क्रिकेट सट्टा बुक्की का भण्डाफोड़ किया है। पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक सटोरिया फरार हो गया। पुलिस ने बुक्की से 50 लाख रुपए से अधिक का हिसाब किताब बरामद किया है।
थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा ने बताया कि एक सूचना पर रामेश्वर लाल पुत्र कालुराम के मकान पर दबिश देकर क्रिकेट सट्टा बुक्की पकड़ी। पुलिस ने क्रिकेट सट्टा करते हुए 22 वर्षीय अरूण कुमार पुत्र जवाहरलाल पुनियां निवासी ढाबी कलां, भ_ू कलां (हरियाणा), 19 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र रामप्रसाद जाट निवासी- वार्ड नं.11 नेठराना (भादरा) को 75 हजार आठ सौ रूपये नकदी, 50 लाख 33 हजार 991 रूपयों का हिसाब-किताब, दो लैपटॉप, एक कलक्यूलेटर, चार रजिस्टर, सात माबाईल, एक आधार कार्ड सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक स्टोरिया अंकित पुत्र संतलाल मूण्ड निवासी नेठराना मौके से फरार हो गया, पुलिस स्टोरिये की तलाश में जुटी है।
थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा ने बताया कि एक सूचना पर रामेश्वर लाल पुत्र कालुराम के मकान पर दबिश देकर क्रिकेट सट्टा बुक्की पकड़ी। पुलिस ने क्रिकेट सट्टा करते हुए 22 वर्षीय अरूण कुमार पुत्र जवाहरलाल पुनियां निवासी ढाबी कलां, भ_ू कलां (हरियाणा), 19 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र रामप्रसाद जाट निवासी- वार्ड नं.11 नेठराना (भादरा) को 75 हजार आठ सौ रूपये नकदी, 50 लाख 33 हजार 991 रूपयों का हिसाब-किताब, दो लैपटॉप, एक कलक्यूलेटर, चार रजिस्टर, सात माबाईल, एक आधार कार्ड सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक स्टोरिया अंकित पुत्र संतलाल मूण्ड निवासी नेठराना मौके से फरार हो गया, पुलिस स्टोरिये की तलाश में जुटी है।
No comments