Breaking News

चरम पर पहुंची चुनावी सरगर्मी

- तेरह सीटों पर वोट डले, अब श्रीगंगानगर सहित 12 का नम्बर
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है। राज्य में दो चरण मेें मतदान हो रहे हैं। प्रथम चरण में सोमवार को तेरह सीटों के लिए मतदान हो गया, वर्ष 2014 की तुलना में यह लगभग चार प्रतिशत अधिक रहा। श्रीगंगानर सहित बारह संसदीय क्षेत्रों के लिए वोट 6 मई को डाले जाएंगे। इन सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त होने का समय सिर पर आ गया, इसे देखते हुए प्रमुख राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों ने सारी ताकत झौंक दी है।
श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के मास्टर भरतराम मेघवाल एवं भाजपा के निहालचंद के बीच माना जा रहा है। अब देखना है कि निहाल पांचवीं बार 'निहालÓ होते हैं या हार से निढाल होते हैं। यह भी पता चल जाएगा कि कांग्रेसी उम्मीदवार भरतराम एक बार फिर देश की सबसे बड़ी पंचायत यानि लोकसभा का प्रतिनिधत्व करने का गौरव हासिल कर पाते हैं या शिकस्त पाते हैं। इस बीच, कांगे्रस एवं भाजपा के पदाधिकारी और उम्मीदवारों के रणनीतिकार अपने-अपने क्षेत्र में वोट हासिल करने के लिए व्यक्तिगत सम्पर्क में जुटे हुए हैं। दोनों ही दल सोशियल मीडिया का भी खूब सहारा ले रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए ऐसे संदेश बनाए गए हैं कि वे उन्हें पढ़कर, देखकर पक्ष में वोट डाले।
मतदान केंद्रों पर पहुंचे
प्रमुख प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केंद्रों से निर्धारित दूरी पर मतदान के समय टेबल लगाते हैं। कांग्रेस एवं भाजपा के कई पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकत्र्ता रविवार से अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। वे एक-एक केंद्र का जायजा लेकर अपनी टेबल के लिए कोई उपयुक्त जगह तय कर रहे हैं। इन पर दिन भर बैठने वालों को चाय-खाने आदि की व्यवस्था के लिए भी साथ की साथ माथापच्ची की जा रही है।


No comments