Breaking News

तीर्थयात्रियों को नहीं होगी परेशानी

-इन 6 जगह बनेंगे वाहनों के ग्रीन कार्ड
देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान किसी तीर्थयात्री और वाहन चालक को ग्रीन कार्ड बनवाने में दिक्कत न हो इसके लिए परिवहन विभाग छह जगहों पर केंद्र खोलने जा रहा है। अपर परिवहन आयुक्त सुनीता सिंह ने बताया कि ग्रीन कार्ड केंद्र ऋषिकेश से आगे भद्रकाली व तपोवन, मसूरी मार्ग पर कुठालगेट व डामटा में खोले जा रहे हैं। इसके अलावा दो केंद्र चमोली के जोशीमठ व रुद्रप्रयाग में खोले जा रहे हैं। इन केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। अपर परिवहन आयुक्त सुनीता सिंह ने बताया कि विभाग में कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की कमी होने से शासन से अतिरिक्त कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की मांग की गई है। जहां तक विभागीय अधिकारियों का सवाल है तो यात्रा मार्ग पर अधिकारियों की पर्याप्त तैनाती पहले से है।

No comments