बच्चों की टीवी से बनाएं दूरी, भविष्य में हो सकता है नुकसान
नई दिल्ली। टीवी के प्रभाव पर वैसे तो बहुत कुछ कहा-लिखा जा चुका है। खासतौर पर बच्चों पर टीवी के बहुत सारे दुष्प्रभाव है। आंखें खराब होने से लेकर ओबेसिटी की समस्या, पढ़ाई का नुकसान और सोशलाइजेशन नहीं हो पाता है। लेकिन इसके इससे भी ज्यादा दुष्प्रभाव है। एक शोध के अनुसार टीवी से बच्चों के शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जैसा कि हम लोग जानते हैं कि बचपन में हम जो सीखते हैं, उसी को अपनी आदत में शुमार कर लेते हैं। आजकल बच्चे खेलने के बजाय घंटों-घंटों तक टीवी देखने में मशगूल होते हैं। पीडियाट्रिक रिसर्च जर्नल में प्रकाशित एक शोध में सम्मलित शोधकर्ताओं ने लगभग 1859 बच्चों का डेटा लिया जो 1997 से 1998 के बीच पैदा हुए थे। इस स्टडी में पाया गया कि छोटी उम्र में ज्यादा टीवी देखने से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर असर पड़ता है, जिसके चलते उन्हें भविष्य में नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने 13 साल तक के बच्चों की सेहत का भी एक अध्ययन किया। इन बच्चों का अध्ययन करते समय कुछ जरूरी पहलुओं पर जोर दिया गया। जैसे उनकी खाने, टीचर से उनका व्यवहार तथा उनकी संगति भी उनके व्यक्तित्व पर काफी प्रभाव डालती है। स्टडी की मुख्य शोधकर्ता लिंडा पगानि के अनुसार परिणाम बिल्कुल भी संतोषजनक नहीं दिखे। स्टडी के मुताबिक जिन घरों में लोगों ने अपने छोटे बच्चों के बेडरूम में टीवी लगाए हुए हैं, उन बच्चों के विकास पर गलत प्रभाव पड़ रहा था। उन बच्चों में भविष्य में हाई बीएमआई, जंक फूड की तरफ आकर्षण, डिप्रेशन आदि की समस्या देखी गई।
No comments