Breaking News

फेसबुक से फिर हुई चूक, अब इंस्टाग्राम यूजर्स के पासवर्ड कर दिए रिवील

 नई दिल्ली। फेसबुक अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर फिर सवालों के घेरे में आ गया है। दो दिन पहले खबर आई थी कि कंपनी ने अनजाने में 15 लाख यूजर्स के ई-मेल कॉन्टैक्ट्स अपलोड कर दिए थे। अब फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी इंटाग्राम के लाखों यूजर्स के पासवर्ड रिवील होने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने गलती से इंस्टाग्राम यूजर्स के पासवर्ड को फेसबुक सर्वर पर प्लेन टेक्स्ट में स्टोर कर दिया था। इस कारण फेसबुक के कर्मचारी इन पासवड्र्स को एक्सेस कर सकते थे। पिछले महीने खबर आई थी कि फेसबुक कर्मचारी प्लेन टेक्स्ट में स्टोर्ड 600 मिलियन यूजर्स के पासवर्ड एक्सेस कर सकते थे। इसके बाद कंपनी ने कहा था कि इसमें हजारों पासवर्ड इंस्टाग्राम यूजर्स के हैं। अब पता चला है कि यह नंबर हजारों में नहीं बल्कि लाखों में है।

No comments