Breaking News

बारात लेकर लौट रही गाड़ी पलटी, 7 की मौत, 12 गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़। बालोद जिले में गुरूवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, वहीं 12 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। बाराती गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलटने से ये हादसा हुआ। गिधौरी थाना का क्षेत्र का ये पूरा मामला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सेल में कुछ लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। ग्राम सेल से रिकोकला वापस बारात जा रही थी। माजदा गाड़ी में सवार लगभग 40 लोग इसी बारात में शामिल थे। इसी दौरान ग्राम अमोदी के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों को कसडोल अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर रेफर किया गया है।
 

No comments