फतेहाबाद में 10 लाख रुपये की अफीम के साथ मध्य प्रदेश का तस्कर गिरफ्तार
फतेहाबाद। नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लाखों रुपए की कीमत की अफीम के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब 10 लाख रुपए कीमत की साढ़े 3 किलो अफीम बरामद हुई है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के निवासी दशरथ के रूप में हुई है। डीएसपी धर्मवीर पूनियां ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के विरूद्ध कार्रवाई के लिए बनाई गई स्पेशल टीम बीते दिन गश्त पर थी। इसी दौरान एक युवक अपनी पीठ पर एक बैग टांगे आ रहा था। पुलिस को देख युवक ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों ने शक के आधार पर उसे रोक उसकी तालाशी ली। तालाशी के दौरान उसके बैग में से साढ़े तीन किलो अफीम बरामद की गई।
No comments