Breaking News

इंदिरा नहर में बिरधवाल हैड तक पहुंचा पानी

श्रीगंगानगर। आने वाले दिनों इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र मेंं पानी की स्थिति सुचारू हो जाएगी। इंदिरा नहर में छोड़ा गया पानी शुक्रवार की रात को बिरधवाल हैड तक पानी पहुंच गया है।
इंदिरा नहर मेंं एक माह की बंदी के बाद 24 अप्रैल को हरिके बैराज से पानी छोड़ दिया गया था। यह पानी अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। जल संसाधन विभाग ने शनिवार को कंवरसेन लिफ्ट में पानी छोडऩा तय किया है।


No comments