एफसीआई ने पूरा किया गेहूं खरीद का पहला चरण
- अब तक खरीदा 5350 एमटी गेहूं
श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय स्थित नई धानमंडी में गेहूं की सरकारी खरीद का पहला चरण पूरा हो गया है। अब एफसीआई की ओर से दूसरे चरण की शुरुआत कर दी गई है।
मंडी व्यापारियों ने बताया कि एफसीआई की ओर से जारी गेहूं खरीद का पहला चरण पूरा हो गया है। बारिश-ओलावृष्टि की वजह से एक सप्ताह तक खरीद कार्य बाधित रहा। चमकहीन गेहूं की खरीद ना होने से भाव कम मिल रहे थे। गत दिवस चमकहीन गेहूं की खरीद करने संबंधी आदेश आने के बाद शुक्रवार से खरीद कार्य फिर शुरु हो गया। दोबारा खरीद शुरु होने के बाद शाम तक 40 हजार कट्टों की खरीद की गई। एफसीआई के क्यूआई गोपीकिशन मारु ने बताया कि इन्हें मिलाकर अब तक 5350 एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है।
श्रीगंगानगर कच्चा आढतिया संघ अध्यक्ष राजकुमार बंसल ने बताया कि दोबारा खरीद शुरु होने के साथ ही किसान, व्यापारी, श्रमिक उत्साहित हैं। एफसीआई अब तक मंडी में गेहूं खरीद का पहला चरण पूरा कर चुकी है। दूसरे चरण की शुरुआत भी हो चुकी है। शनिवार को फस्र्ट ब्लॉक में 39 नंबर दुकान से गेहूं खरीद का काम शुरु हुआ। शाम तक 96 नंबर दुकान तक खरीद होने की संभावना है।
श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय स्थित नई धानमंडी में गेहूं की सरकारी खरीद का पहला चरण पूरा हो गया है। अब एफसीआई की ओर से दूसरे चरण की शुरुआत कर दी गई है।
मंडी व्यापारियों ने बताया कि एफसीआई की ओर से जारी गेहूं खरीद का पहला चरण पूरा हो गया है। बारिश-ओलावृष्टि की वजह से एक सप्ताह तक खरीद कार्य बाधित रहा। चमकहीन गेहूं की खरीद ना होने से भाव कम मिल रहे थे। गत दिवस चमकहीन गेहूं की खरीद करने संबंधी आदेश आने के बाद शुक्रवार से खरीद कार्य फिर शुरु हो गया। दोबारा खरीद शुरु होने के बाद शाम तक 40 हजार कट्टों की खरीद की गई। एफसीआई के क्यूआई गोपीकिशन मारु ने बताया कि इन्हें मिलाकर अब तक 5350 एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है।
श्रीगंगानगर कच्चा आढतिया संघ अध्यक्ष राजकुमार बंसल ने बताया कि दोबारा खरीद शुरु होने के साथ ही किसान, व्यापारी, श्रमिक उत्साहित हैं। एफसीआई अब तक मंडी में गेहूं खरीद का पहला चरण पूरा कर चुकी है। दूसरे चरण की शुरुआत भी हो चुकी है। शनिवार को फस्र्ट ब्लॉक में 39 नंबर दुकान से गेहूं खरीद का काम शुरु हुआ। शाम तक 96 नंबर दुकान तक खरीद होने की संभावना है।
No comments