Breaking News

सतर्कता दल का निजी अस्पताल पर छापा

- डॉक्टर ने लैटर हैड पर लगा रही थी नमो: अगेन की मोहर
श्रीगंगानगर। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से गठित किए गए सतर्कता दल ने आज सुबह एक शिकायत के बाद सुखाडिय़ा नगर स्थित एक निजी अस्पताल पर छापा मारा। टीम ने मौके पर जाकर देखा तो डॉक्टर ने अपने लैटर हैड पर नमो: अगेन के नाम से मोहर लगा रखी थी। इसको लेकर अधिकारियों ने डॉक्टर से कहा कि क्या आपके पास इस तरह लैटर हैड पर चुनाव प्रचार करने की अनुमति है क्या?
इस पर अर्पण अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली है। वे व्यक्ति रूप से ही ऐसा कर रहे हैं। बाद में उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद इस सतर्कता दल ने किसी तरह की कोई कार्यवाही भी नहीं की और वापिस लौट आए। इस सम्बंध में स्वीप व प्रकोष्ठ प्रभारी सौरभ स्वामी ने बताया कि लैटर हैड पर डॉक्टर ने नमो: अगेन के नाम से मोहर लगा रखी है। इसमें उन्होंने किसी तरह का कोई नियम नहीं तोड़ा है। इसलिए कोई कार्यवाही नहीं बनती।


No comments