Breaking News

समय आ रहा नजदीक, अभी तक नजदीकी ही नजदीक

- मतदाताओं हैं मौन, देख रहे आगे कौन
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का समय तो अपनी रफ्तार से नजदीक आ रहा है लेकिन अभी तक वे लोग ही प्रत्याशियों के नजदीक हैं, जिनकी उनसे नजदीकियां हैं। श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में अधिकांश मतदाता अभी मुखर नहीं हुए, मौन हैं और देख रहे हैं कि आगे कौन है।
मुख्य मुकाबला कांग्रेस के मास्टर भरतराम मेघवाल एवं भाजपा के निहालचंद के बीच माना जा रहा है। निहालचंद को लगातार सातवीं बार टिकट मिला है। वे केंद्र में कुछ समय राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। लोग उनसे खुद को कितना 'निहालÓ मानते हैं, इसका भी मतगणना में पता चल जाएगा। यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि वोट डालते समय राष्ट्रीय मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है या प्रत्याशियों की व्यक्तिगत छवि को आधार माना गया है।
इस बीच, चुनाव संबंधी समस्त प्रक्रिया अपने निर्धारित समय के अनुसार चल रही है। पर्चा वापसी का समय भी चला गया। मैदान में कुल नौ उम्मीदवार रह गए हैं। इनमें से किस की उम्मीद पूरी होगी और किनकी नहीं, यह तो वोटों की गिनती के समय ही पता चलेगा। मतदान 6 मई को होगा और मतगणना 23 मई को।
प्रशासनिक तैयारियां जारी
उधर, जिला प्रशासन चुनाव संंबंधी तैयारियों मेें जुटा हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अभी तक की तैयारियों का बुधवार सुबह ब्यौरा लेने के बाद कई निर्देश दिए हैं। प्रशासन के अनुसार संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिए जा चुके हैं। सेक्टर ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।


No comments