Breaking News

बीमा कंपनियों से फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

-फर्जी मौत दिखाकर करते थे क्लेम
हरियाणा। सोनीपत के एसटीएफ पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो कैंसर पीडि़तों का बीमा करा कर उनके नाम पर फर्जीवाड़ा करते थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई हैं। सोनीपत में डीएसपी राहुल देव ने बताया कि अब तक गिरफ्तार व्यक्तियों से की गई पूछताछ में 8 वारदातों का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि वारदात में रोहतक पीजीआई और पुलिस के भी व्यक्ति शामिल हैं जिनकी गिरफ्तारी बाद में की जाएगी। हरियाणा की स्ञ्जस्न की सोनीपत टीम ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है जो कैंसर पीडि़तों का पता लगा कर उनके परिवार वालों से संपर्क करके उनका अलग-अलग बीमा कंपनी से बीमा कराते थे और उनकी मृत्यु के बाद मृतक व्यक्ति का रोड एक्सीडेंट दिखाकर हरियाणा के विभिन्न थानो मे स्नढ्ढक्र दर्ज करवाकर अलग-अलग कंपनियों से मृतक का कंपनियों से बीमा क्लेम हासिल करते थे और उसके तुंरत बाद मृतक का इलाज का रिकार्ड पीजीआई रोहतक से निकलवाकर गायब कर देते थे। बता दें कि उनके इस अपराध मे सरकारी कर्मचारी जैसे डॉक्टर पुलिस व पीजीआई के कर्मचारी शामिल रहते थे। सोनीपत स्ञ्जस्न टीम ने कार्रवाई करते हुए गैंग के सरगना पवन भोरिया समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से काफी संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी जांच जारी है। बता दें कि बीमा कम्पनियों के साथ इस प्रकार के फर्जीवाड़े का देश मे पहला मामला है। जहां आरोपियों ने देश की बड़ी और नामी कंपनियों के साथ फर्जीवाड़ा किया है।


No comments