मीटर जांच करते कर्मचारी की लापरवाही से जला मैन बोर्ड
- जोधपुर डिस्कॉम में ठेकेदार फर्म कर्मचारियों की शिकायत
श्रीगंगानगर। जोधपुर डिस्कॉम की और से इलाके में विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर की जांच करवाई जा रही है। जांच कार्य यादव मैजरमेंट प्राईवेट लिमिटेड को सौंपा हुआ है। कम्पनी के कर्मचारी की लापरवाही के चलते एक विद्युत उपभोक्ता के मीटर व मैनबोर्ड जलने की शिकायत डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को की गई है। रमेश कुमार मित्तल 375 अग्रसैन नगर की औरसे अधीक्षण अभियंता केके कस्वां के कार्यालय में दी गई शिकायत के अनुसार 25 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे यादव मैजरमेंट प्रा.लि. का कर्मचारी दलीप कुमार, टैक्निशियन (एम्पलोई कोड - 223621) व एक अन्य कर्मचारी उपभोक्ता के विद्युत मीटर की जांच के लिए आए। मीटर जांच के दौरान इन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मैन बोर्ड में आग लग गई। आग लगने का कारण टैक्निशियन दलीप कुमार ने गलती से तार लूज रहजाना बताया गया और इस लापरवाही से हुए नुकसान की भरपाई का भरोसा दिलाया। लेकिन आज दिनांक तक उक्त कर्मचारी की और से विद्युत उपभोक्ता रमेश कुमार मित्तल के नुकसान की भरपाई नहीं की गई। अब रमेश कुमार ने अधीक्षण अभियंता से शिकायत कर यादव मैजरमेंट प्रा.लि. कर्मचारियों की लापरवाही के लिए कार्रवाई करने और नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की है।
श्रीगंगानगर। जोधपुर डिस्कॉम की और से इलाके में विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर की जांच करवाई जा रही है। जांच कार्य यादव मैजरमेंट प्राईवेट लिमिटेड को सौंपा हुआ है। कम्पनी के कर्मचारी की लापरवाही के चलते एक विद्युत उपभोक्ता के मीटर व मैनबोर्ड जलने की शिकायत डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को की गई है। रमेश कुमार मित्तल 375 अग्रसैन नगर की औरसे अधीक्षण अभियंता केके कस्वां के कार्यालय में दी गई शिकायत के अनुसार 25 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे यादव मैजरमेंट प्रा.लि. का कर्मचारी दलीप कुमार, टैक्निशियन (एम्पलोई कोड - 223621) व एक अन्य कर्मचारी उपभोक्ता के विद्युत मीटर की जांच के लिए आए। मीटर जांच के दौरान इन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मैन बोर्ड में आग लग गई। आग लगने का कारण टैक्निशियन दलीप कुमार ने गलती से तार लूज रहजाना बताया गया और इस लापरवाही से हुए नुकसान की भरपाई का भरोसा दिलाया। लेकिन आज दिनांक तक उक्त कर्मचारी की और से विद्युत उपभोक्ता रमेश कुमार मित्तल के नुकसान की भरपाई नहीं की गई। अब रमेश कुमार ने अधीक्षण अभियंता से शिकायत कर यादव मैजरमेंट प्रा.लि. कर्मचारियों की लापरवाही के लिए कार्रवाई करने और नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की है।
No comments