पवन हत्याकांड: अभियुक्तों को पकड़वाने पर अब मिलेगा 50 हजार इनाम
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र में पवन व्यास हत्याकांड के अभियुक्तों पर एसओजी ने इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी है। पहले यह राशि 25 हजार रुपए थी। इस संबंध में एसओजी के डीजी भूपेंद्र सिंह ने आदेश जारी किए हैं।
पुलिस के अनुसार 17 अक्टूबर 2017 को हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे में वार्ड नंबर 2 जसाना गांव के रहने वाले ई-मित्र संचालक पवन कुमार व्यास की अज्ञात हमलावरों ने गर्दन की नसें काटकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में नोहर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस को सफलता नहीं मिलने पर यह केस अनुसंधान के लिए एसओजी को सौंपा गया लेकिन डेढ़ साल बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली और हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इस हत्याकांड के बाद हनुमानगढ़ जिले में कई सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
तब एसओजी ने 13 मार्च 2019 को हत्यारों की सही सूचना देने वाले, उन्हें पकड़वाने में मदद करने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की था। जिसे अब बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार 17 अक्टूबर 2017 को हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे में वार्ड नंबर 2 जसाना गांव के रहने वाले ई-मित्र संचालक पवन कुमार व्यास की अज्ञात हमलावरों ने गर्दन की नसें काटकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में नोहर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस को सफलता नहीं मिलने पर यह केस अनुसंधान के लिए एसओजी को सौंपा गया लेकिन डेढ़ साल बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली और हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इस हत्याकांड के बाद हनुमानगढ़ जिले में कई सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
तब एसओजी ने 13 मार्च 2019 को हत्यारों की सही सूचना देने वाले, उन्हें पकड़वाने में मदद करने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की था। जिसे अब बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है।
No comments