Breaking News

भूमिगत केबल के बॉक्स फटे, 33 केवी की डिपी जली

- रिद्धि-सिद्धि सहित कई कॉलोनियों में ठप रही विद्युत आपूर्ति
श्रीगंगानगर। विद्युत तंत्र की बड़ी लाइनों में अचानक आए फाल्ट के कारण मंगलवार शाम से देररात तक शहर की कई कॉलोनियों में विद्युत आपूर्ति ठप रही। भूमिगत केबल के बक्सों में ब्लास्ट होने के कारण रिद्धि-सिद्धि व होमलैण्ड सिटी में तो पूरी रात विद्युत आपूर्ति बाधित रही। 33केवी लाइन की डिपी जलने के कारण सेतिया कॉलोनी सहित आस-पास के इलाके में भी सप्लाई बाधित रही।
जोधपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता गगनदीप बराड़ ने बताया कि मंगलवार शाम 4.40 बजे भूमिगत केबल में लगे बक्से फटने के कारण हनुमानगढ़ रोड स्थित रिद्धि-सिद्धि व आस-पास के इलाके की सप्लाई बाधित हुई। 33 केवी की अन्य लाइन से सप्लाई बहाल करने का प्रयास किया गया। इस दौरान होमलैण्ड सिटी को जाने वाली मुख्य लाइन में भी फाल्ट आ गया। इस कारण वहां भी विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई। सुबह एक बार सप्लाई बहाल कर दी गई थी, लेकिन दोपहर में तकनीकी खराबी दूर करने के लिए शटडाऊन लेना पड़ा।
कनिष्ठ अभियंता विकास बिश्नोई ने बताया कि जिला अस्पताल के जीएसएस में 33 केवी लाइन पर लगी डिपी जलने के कारण कल शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक आस-पास के इलाके में विद्युत आपूर्ति ठप रही। इस कारण सेतिया कॉलोनी, प्रेमनगर, बसंती चौक एरिया, लालचंद की ढाणी आदि इलाका प्रभावित रहा।


No comments