Breaking News

मई में 12वीं तो जून में जारी होगा 10वीं बोर्ड का परिणाम

- कॉपी जांच का चल रहा कार्य
श्रीगंगानगर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 10वीं परीक्षा का परिणाम 7 जून तक जारी होने की सम्भावना है। बोर्ड प्रशासन इसी लक्ष्य को लेकर तैयारियों में जुटा है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 14 से 27 मार्च तक ली गई थी। फिलहाल कॉपी जांचने का कार्य चल रहा है।
यह कार्य मई के अंतिम सप्ताह में पूरा करने के साथ परिणाम तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड की और से 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने की अभी कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं दी गई है।
सूत्रों के अनुसार बोर्ड जून के शुरुआती दिनों में ही परिणाम जारी करना चाहता है।
बोर्ड की ओर से 12वीं परीक्षा का परिणाम 15 मई के बाद जारी किए जाने का सिलसिला शुरू किया जाएगा। 12वीं कलावर्ग का परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में जारी होने की सम्भावना है।
इससे पहले विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के परिणाम जारी किए जाएंगे। इसी दौरान 8वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम भी जारी किया जाएगा।


No comments