Breaking News

परीक्षा देकर लौट रहे छात्र पर हमला

- मोहर सिंह चौक के युवकों पर मुकदमा
श्रीगंगानगर। दसवीं की परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे एक छात्र पर कई युवकों ने लाठियों से हमला कर दिया। छात्र के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी हवलदार रणवीर सिंह शेखावत ने बताया कि वार्ड नम्बर 10 साधुवाली निवासी सुखनूर सिंह जोहल पुत्र मनोहर सिंह ने रिपोर्ट दी कि वह मंगलवार को कक्षा दसवीं के पेपर देकर वापिस घर लौट रहा था। तीन मार्ग पर गुरूहरीकृष्ण स्कूल से निकलते ही पुरानी आबादी मोहर सिंह चौक निवासी वंश दुआ व अन्य युवकों ने उसे रोक लिया और लाठियों से बुरी तरह से मारपीट की। शोर शराबा सुन कर इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने उसे बचाया। जांच अधिकारी ने बताया कि मारपीट के शिकार छात्र की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। मारपीट करने वाले युवक भी मोहर सिंह चौक के रहने वाले हैं। झगड़े का कारण पता किया जा रहा है।


No comments