Breaking News

बाइक छोड़ कर भाग गये नशीली दवाईयों के सौदागर

- दस हजार से अधिक गोलियां बरामद
श्रीगंगानगर। हिन्दुमलकोट थाना पुलिस ने बीती रात बड़ी संख्या में नशीली दवाईयां बरामद की। पुलिस को देख कर तस्कर नशे की खेप छोड़ कर फरार हो गये। पुलिस ने युवकों की पहचान करते हुए एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी मजीद खान ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बलवंत सिंह की ढाणी के निकट नाकाबंदी की। इस दौरान दो युवक बाइक छोड़ कर खेतों में फरार हो गये। मौके से बाइक व दस हजार 170 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने मौके से भागे आरोपियों की पहचान चाकर सिंह पुत्र जालोर सिंह निवासी खाटलबाना व इसी गांव के मलकीत सिंह उर्फ मीती के रूप में हुई। दोनों की तलाश करवाई जा रही है।


No comments