Breaking News

मुफ्त के प्रचार का जरिया बनी सरकारी इमारतें

- कलक्ट्रेट, कोष कार्यालय सहित सभी सरकारी विभागों की दीवारें गंदी
श्रीगंगानगर। महाराजा गंगासिंह चौक के पास स्थित सभी सरकारी कार्यालयों की इमारतें प्रचार का जरिया बन रही हैं। कलक्ट्रेट, कोष कार्यालय, जल संसाधन विभाग, जिला परिषद, नगर परिषद, पंचायत समिति, सीएमएचओ भवन, मल्टीपर्पज स्कूल, राजकीय महाविद्यालय, चौ. बल्लूराम गोदारा कन्या महाविद्यालय परिसर की दीवारों पर निजी नशा मुक्ति केन्द्रों, कोचिंग संस्थानों, धार्मिक संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं, चिकित्सकों आदि के पोस्टर चस्पा कर इन्हें गंदा किया जा रहा है। नगर परिषद प्रशासन सरकारी दीवारें गंदी करने वालों के खिलाफ सम्पत्ती विरुपण अधिनियम में कार्रवाई का दावा तो करता रहता है, लेकिन ऐसे कार्रवाई का असर दिखाई नहीं देता। अधिकांश मामलों में न्यायालय में चलान पेश करने की कार्रवाई नहीं की जाती। यदि की जाती है तो कार्रवाई का प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता, ताकि सरकारी इमारतों को गंदा करने वालों को सबक मिल सके। परिषद के कामचलाऊ आयुक्त मिलखराज चुघ ने फिर दावा किया है कि सरकारी भवनों को गंदा करने वालों के खिलाफ सम्पत्ति विरुपण में कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए लिपिक अमित सिडाना के नेतृत्व में टीम का गठन कर रखा है। यदि यह टीम अपना काम नहीं कर रही तो, टीम प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


No comments