Breaking News

हलवाई ने की आत्महत्या

- लिव एण्ड रिलेशनशिप में रहता था
अनूपगढ़। वार्ड नम्बर 6 में किराये के मकान में एक महिला के साथ लिव एण्ड रिलेशनशिप में रहने वाले हलवाई ने बीती रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
एसआई श्योनारायण ने बताया कि मृतक 26 वर्षीय रिंकू नायक पुत्र लक्ष्मणराम निवासी 25 जीबी विजयनगर था। रिंकू नायक अनूपगढ़ के वार्ड नम्बर 6 में किराये के मकान में बलजीत कौर उर्फ बीता के साथ लिव एण्ड रिलेशनशिप में रहता था। रिंकू हलवाई का काम करता था, जबकि बलजीत कौर विवाह व अन्य कार्यक्रमों में रोटी बनाने की मजदूरी करती थी। दोनों दो दिन से किसी कार्यक्रम में मजदूरी करने गयेे हुए थे। कल रिंकू नायक वापिस आ गया, लेकिन बीती वहीं रूक गई। बीती रात कमरे में रिंकू नायक अकेला ही था। बीती रात उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों ने फंदे से झुलते शव को देख कर पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये थे। उसकी पे्रमिका बलजीत कौर भी पहुंच गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता लक्ष्मणराम नायक की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। मृतक शराब पीने का आदी था।
आज सुबह जैसे ही बलजीत कौर को रिंकू की मौत की खबर मिली, तो वह मौके पर पहुंच गई और अस्पताल में शव के साथ लिपट कर रोने लगी। लोगों ने उसे संभाला।


No comments